मुस्लिम नेताओं का आरोप: आरएसएस की सक्रियता से हुई बंगाल में हिंसा

मुस्लिम नेताओं का आरोप: आरएसएस की सक्रियता से हुई बंगाल में हिंसा

कोलकाता। एक विवादित फेसबुक पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल के कई इलाको में हुई हिंसा के बाद अब तनावपूर्ण शांति है। इस बीच राज्य के मुस्लिम नेताओं ने हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराया है। मुस्लिम नेताओं का आरोप है कि आरएसएस की सक्रियता से देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ है।

मुस्लिम नेताओं का आरोप है कि वर्षो से साथ रह रहे हिन्दू मुस्लिमो के बीच आरएसएस नफरत का बीज बोकर हाथ सेक रहा है। मुस्लिम नेताओं ने कहा कि आरएसएस हिन्दू समुदाय के लोगों में मुसलमानो के खिलाफ नफरत भरने वाले सन्देश फैला रहा है।

ऑल इंडिया सुन्नत अल जमायत के अध्यक्ष अब्दुल मातीन ने कहा कि इन इलाकों में पहले कभी भी आरएसएस सक्रिय नहीं हुआ था लेकिन अब बीजेपी और आरएसएस की मौजूदी इलाकों में बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि राज्य और देश में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है। इन लोगों की वजह से देश का मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस करता है।

गौरतलब है कि एक विवादित फेसबुक पोस्ट के बाद दोनो समुदायों के आमने सामने आने से हुई हिंसा में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी अस्पताल में मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित भीड़ ने मंगलवार को बदुरिया, बशीरहाट, हरोआ, स्वरूपनगर और देगंगा में हिंसा की।

तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है। तनावग्रस्त इलाको में धारा 144 लागू कर दी गयी है। इन इलाको में आने जाने वालो पर कड़ी नज़र राखी जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital