मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक की जांच में जुटी एनआईए

zakir-naik

नई दिल्ली । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हमला करने वाले छह में से दो आतंकी मुंबई के मुस्लिम धर्मगुरु डॉक्टर जाकिर नाइक से प्रेरित थे। इस सूचना के बाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) नाइक की गतिविधि और भाषणों की जांच में जुट गई है। जाकिर फिलाहल सऊदी अरब में हैं।

इस बीच, मुंबई पुलिस ने बुधवार को नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन में कई लोगों से पूछताछ की। वर्ष 2003 में मुंबई के मुलुंड में ट्रेन धमाकों के बाद भी जाकिर पुलिस के रडार पर आए थे।

कार्रवाई के संकेत
गृह राज्य मंत्री मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि जाकिर के भाषण हमारे लिए चिंता का विषय हैं। जांच एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं, लेकिन एक मंत्री के तौर पर वह यह टिप्पणी नहीं करेंगे कि क्या कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि बांग्लादेश ने जाकिर के संबंध में भारत से इनपुट मांगा है।

अखबार का खुलासा
बांग्लादेशी समाचार पत्र डेली स्टार के मुताबिक ढाका हमले में शामिल अवामी लीग के नेता का पुत्र रोहन इम्तियाज नाइक से प्रेरित था और फेसबुक पर उनके भड़काऊ भाषणों का प्रचार करता था। इसी तरह दूसरा आतंकी निब्रास इस्लाम भी नाइक का समर्थक था। ढाका में आतंकियों ने भारतीय नागरिक तारिषि जैन सहित 20 लोगों को मार डाला था।

नाइक बोले, हैरानी नहीं
मक्का में मौजूद मुस्लिम धर्मगुरु ने कुछ न्यूज चैनलों से फोन पर कहा, ‘फेसबुक पर मेरे 1 करोड़ 14 लाख फॉलोअर्स हैं। इनमें सबसे ज्यादा बांग्लादेश से हैं। ऐसे में क्या मुझे हैरान होना चाहिए कि हमलावर मुझे जानते थे? इसका जवाब है, नहीं।’ नाइक ने कहा कि अगर कोई किसी भी धर्म को मानने वाले का कत्ल करता है तो वह पहले इंसानियत की हत्या करता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital