मुसलमानो पर कोई दबाव नहीं डालेगा चीन , नहीं लाएगा हलाल खाने पर प्रतिबन्ध वाला कानून

मुसलमानो पर कोई दबाव नहीं डालेगा चीन , नहीं लाएगा हलाल खाने पर प्रतिबन्ध वाला कानून

Chinese-muslims

बीजिंग। अफवाहों के विपरीत चीन में मुसलमानो पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा और न ही हलाल खाने को लेकर कोई कानून बनाया जाएगा । पहले चीन में मुसलमानो के हलाल खाने को लेकर एक कानून बनाये जाए की योजना थी लेकिन सरकार के इस कदम की लोगों की ओर से कड़ी आलोचना हो रही थी। बुद्धिजीवियों ने इसे धार्मिक मामलों में टांग अड़ाने की कोशिश बताया था।

सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इस संदर्भ में कानून बनाने की योजना को इस साल के विधायी कामों की सूची में नहीं रखा गया है। पिछले साल मई में किनघई प्रांत के शाइनिंग शहर में कई मुस्लिमों ने गैर हलाल खाद्य पाए जाने के बाद एक बेकरी में तोड़फोड़ की थी।

सैकड़ों की तादाद में मुस्लिमों ने हलाल रेस्तरां में शराब आदि की बिक्री पर रोक का कानून बनाने की मांग भी की थी। इन घटनाओं के बाद सरकार ने हलाल खाने को लेकर कानून लाने की योजना बनाई थी। कानून मंत्रालय ने मार्च में कहा था कि ऐसे कानून पर विचार हो रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital