मुसलमानो ने बकरीद पर मांगी सरकार से सुरक्षा
मुरादाबाद। जामिया उलेमा ने गुरुवार को हज पर जाने वाले मुसलमानों और ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर सुरक्षा की मांग की और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे कहा गया है कि प्रदेश सरकार बकरीद के मौके पर मुसलमानो की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
प्रदेश के कोने-कोने से हज पर जाने वाले मुसलमानों का एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गया है। उनकी जानमाल व इनके आने-जाने की सुरक्षा व्यवस्था सरकार का दायित्व है, जिसे देखते हुए सरकार इस पर गौर फरमाए और इनकी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की पहल करे।
कलेक्ट्रेट पर मौजूद उलेमाओं ने कहा कि ईद-उल-अजहा के मौके पर कुर्बानी के फ़र्ज़ को अदा करने में कोई बाधा व कठिनाई न आए, इसके लिए सरकार की तरफ से प्रतिबंधित पशुओं के आलावा दीगर पशुओं के घरों तक लाने व ले जाने और उनकी कुर्बानी करने में सुरक्षा का इंतजाम किया जाए, ताकि ईद-उल-अजहा त्योहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।
जमीयत उलेमा मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अय्यूब मजाहिरी ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश सरकार व यहां का प्रशासन सभी धर्म के मानने वालों का ध्यान रखते हुए मुसलमानों को अपने धार्मिक कर्तव्य का पालन करने में पूरा सहयोग देगी।’