मुसलमानों को आतंकवादी के रुप में देखना ग़लतः दलाई लामा

dalai-lama

नई दिल्ली । बौद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि सभी मुसलमानों को आतंकवादी के रुप में देखना बिल्कुल ग़लत है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में कुछ बुरे लोग होते हैं लेकिन आप सभी को एक जैसा नहीं कह सकते।

दलाई लामा ने अमरीका में ऑर्लेन्डो आतंकी हमले को बहुत गंभीर त्रासदी बताते हुए कहा कि सभी मुसलमानों को आतंकवादी के रुप में देखना सही नहीं है।

बौद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा कि इस्लाम का सही अर्थ में पालन करने वाला व्यक्ति कभी भी जनसंहार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों में कुछ व्यक्ति आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं लेकिन हम सभी मुस्लिमों को आतंकवादी नहीं कह सकते। मुझे लगता है कि ऐसा कहना ग़लत है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital