मुलायम ने ही दी थी आईपीएस को फोन पर धमकी
लखनऊ। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को फोन किया था। हालाँकि मुलायम ने कहा कि उन्होंने बड़े होने के नाते उन्हें समझाने की कोशिश की थी और उनकी धमकी देने की कोई मंशा नहीं थी।
इस मामले की जांच कर रहे बाजारखाला क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार यादव ने कोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आवाज़ का नमूना देने से इंकार कर दिया क्यों कि उन्होंने पहले ही स्वीकार कर लिया कि रिकॉर्डिंग में उन्ही की आवाज़ है।
गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर ने 24 सितंबर 2015 को हजरतगंज कोतवाली में मुलायम के खिलाफ फोन पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोर्ट में दाखिल की गयी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि मुलायम ने कहा कि बड़े होने के नाते उन्हें समझाया था, धमकी देने की उनकी मंशा नहीं थी। लिहाजा, वह आवाज का नमूना नहीं देना चाहते।
बता दें कि 24 सितंबर 2015 को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने हजरतगंज कोतवाली में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ फोन पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें विवेचना के बाद विवेचक ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए 20 अगस्त 2016 को अग्रिम विवेचना का आदेश देते हुए विवेचक को मुलायम की आवाज का नमूना लेकर मिलान कराने का आदेश दिया था। ।