मुलायम को मैनपुरी से उम्मीदवार बनाना चाहते हैं शिवपाल, गठबंधन को लेकर कही ये बात
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अलग राह पकड़ चुके शिवपाल सिंह यादव चाहते हैं कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव उनकी पार्टी समाजवादी सेकुलर मोर्चे का उम्मीदवार बनकर मैनपुरी से चुनाव लड़ें।
समाजवादी सेकुलर मोर्चे की बैठक को सम्बोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का बहुत सम्मान करते हैं। मुलायम सिंह यादव की तारीफ़ करते हुए शिवपाल ने कहा कि नेताजी सभी विवादों से परे हैं। यदि वे सपा के अलावा किसी अन्य दल से चुनाव लड़ते हैं तो मैं उनका समर्थन करूँगा।
शिवपाल ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सभी रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि वह गठबंधन के लिए किसी भी सेकुलर पार्टी से बात करने को तैयार हैं। शिवपाल ने कहा कि गठबंधन के लिए सपा बसपा से भी बात की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी से नाराज़ है। प्रदेश में योगी सरकार ने कोई काम नहीं किया है। 2019 के चुनावो में इसका लाभ समाजवादी सेकुलर मोर्चे को मिलेगा। शिवपाल ने कहा कि 2019 में बीजेपी केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी।
अपनी पार्टी की बैठक को सम्बोधित करते हुए शिवपाल ने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने नई पार्टी बनाने से पहले काफी समय तक इंतज़ार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सपा की व विधानमंडल की बैठकों में नहीं बुलाया जाता था। इसलिए मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा।
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी समाजवादी सेकुलर मोर्चे का गठन किया है। शिवपाल बीजेपी से हाथ मिलाने के कयासों को पहले ही ख़ारिज कर चुके हैं।