मुफ्त में नहीं मदद : लातूर भेजी गई वाटर ट्रेन के लिए रेलवे ने भेजा 4 करोड़ रुपये का बिल

मुफ्त में नहीं मदद : लातूर भेजी गई वाटर ट्रेन के लिए रेलवे ने भेजा 4 करोड़ रुपये का बिल

water-train

मुंबई । लातूर के सूखाग्रस्त इलाको में पानी पहुंचाने के लिए ट्रेन द्वारा पानी मांगना महाराष्ट्र सरकार को महंगा पड़ता दिख रहा है । अब रेल विभाग ने महाराष्ट्र के लातूर को ट्रेन के जरिये 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी भेजने और इसके परिवहन शुल्क के रूप में वहां के जिला कलक्टर को 4 करोड़ रुपये का बिल भेजा है।

मध्य रेलवे में महानिदेशक एसके सूद ने बताया, ‘हमने प्रशासन के आग्रह अनुरूप लातूर जिला कलेक्टर को बिल भेजा है।’ सूद ने कहा, ‘यह जिला प्रशासन पर है कि वह इसे अदा करते हैं या उचित माध्यम से इसे माफ करने का आग्रह करते हैं। हमने उनके आग्रह अनुसार जल परिवहन बिल भेज दिया।’

‘जलदूत’ के नाम से पानी की पहली ट्रेन पश्चिमी महाराष्ट्र के मिराज से 11 अप्रैल को चली थी और तकरीबन 342 किलोमीटर का फासला तय कर अगले दिन 12 अप्रैल को लातूर पहुंची थी। पहले 10 वैगन की ट्रेन चली थी और उसकी नौ खेप पूरी होने के बाद, 50 वैगन वाली ट्रेन चलाई गई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital