सरहद पार एयर स्ट्राइक: मुफ्त में अपनी पीठ थपथपा रहे अमित शाह

सरहद पार एयर स्ट्राइक: मुफ्त में अपनी पीठ थपथपा रहे अमित शाह

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर किये गए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद होने के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा सरहद पार की गयी एयर स्ट्राइक का श्रेय लेने के लिए बीजेपी नेताओ के बयान आने शुरू हो गए हैं।

इसी श्रंखला में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद ही अपनी पीठ थपथपा ली है। अमित शाह ने कहा कि देश के गौरव को आसमान पर ले जाने का काम, देश की सुरक्षा का काम और पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने का काम केवल नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। कांग्रेस में आतंकवाद को जवाब देने का कभी जज्बा नहीं रहा।

अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा चुनाव अभियान के तहत उमरिया (मध्य प्रदेश) से देशव्यापी विजय संकल्प बाइक रैली की शुरुआत करने के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान पर पिछले 4 दिन बहुत भारी रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी और उनके 21 दलों की प्रेस कॉन्फेंस के बाद पाकिस्तान को खुश होने का मौका मिला।

उन्होंने कहा कि ममता दीदी पूछती हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई कि नहीं? अखिलेश जी बोलते है पुलवामा हमले की जांच होनी चाहिए। आजकल विपक्ष के नेता एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि 1990 से ये देश आतंकवाद से पीड़ित रहा है, लेकिन क्या कभी इन्होंने आतंकवादियों को जवाब देने का हौसला दिखाया?

इससे पहले कल पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा को रिलीज किये जाने के बाद अमित शाह ने कहा था कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी हमारी कूटनीतिक जीत है। जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की थी कि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा को ‘‘शांति सद्भाव’’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के पायलट वर्तमान को बुधवार को उस समय पकड़ लिया गया जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान की ओर उतरे थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा बलो ने हिरासत में ले लिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital