मुख्यमंत्री जी, कावड़ियो को डीजे बजाने से कौन रोकेगा !

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में सड़क पर कावड़ लेकर निकले कावडियों के समूह में खुलेआम डीजे बज रहा है और सड़को पर डांस हो रहा है । पुलिस न तो इन्हें रोकने की कोशिश कर रही है और न ही व्यवस्था पर ध्यान दे रही है ।

जहाँ तहाँ जाम लगने से हाइवे पर चल रहे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं । प्रदेश सरकार की तरफ से घोषणा की गयी थी कि कावड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नही दी जायेगी लेकिन इस पर अमल होता नहीं दिख रहा ।

काबड़ यात्रा आस्था का विषय है लेकिन डीजे बजाने की परम्परा पिछले कुछ ही वर्षो में शुरू हुई है । पिछले कुछ वर्षो में देखा गया है कि डीजे बजाने के चलते कई शहरो की शांति व्यवस्था भंग हुई है । हालाँकि प्रदेश सरकार ने एलान किया था कि कावड़ यात्रा के दौरान डीजे नही बजाया जाए लेकिन इसे अमल में नहीं लाया गया ।

हालात यह हैं कि कावड़ लाने वाले 5 व्यक्तियों के साथ 20 लोग सड़क पर डीजे बजाकर मौज मस्ती और डांस कर रहे हैं । इस दौरान सड़क से गुजरने वाली जनता को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital