मुंबई हाईकोर्ट ने दी अनोखी सजा, हर रविवार को स्टेशन पर झाड़ू लगाते हैं ये युवक

मुंबई हाईकोर्ट ने दी अनोखी सजा, हर रविवार को स्टेशन पर झाड़ू  लगाते हैं ये युवक

Mubai-Highcourt-Punishment

मुंबई । मुंबई से सटे मीरा रोड के रेलवे स्टेशन पर हर रविवार को 8 युवक झाड़ू लगाते दिखाई देते हैं, लेकिन ये सफाई कर्मचारी नहीं हैं। बल्कि ये तो अपनी सज़ा काट रहे हैं और इन्हें यह अनोखी सज़ा बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी है।

इन युवकों का अपराध यह है कि 4 अप्रैल 2015 को इन 8 युवकों ने गोराई बीच पर वहां के स्थानीय लड़कों के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 326 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

इसी मामले में सज़ा सुनाते हुए हाईकोर्ट ने मीरा रोड के 8 दोषी युवकों को मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर और गोराई के युवकों को गोराई महानगर पालिका में तीन महीने तक हर रविवार को झाड़ू लगाने की सज़ा सुनाई है।

इस मामले में न तो पुलिसवाले और न ही दोषी युवक कुछ बोलने को तैयार थे। बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रंजीत मोरे और जस्टिस वी.एल. अचल्यिा की बेंच ने दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामले को खारिज करने की याचिका पर सुनवाई के दौरान ये फैसला सुनाया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital