मुंबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने ज़ाकिर नाईक की स्काइप के ज़रिये होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की
मुंबई । इस्लाम धर्म के प्रचारक और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के फाउंडर जाकिर नाइक की मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्काइप के ज़रिये आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार यह प्रेस कांफ्रेंस के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंन्टर को बुक किया गया था लेकिन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के प्रबंधन ने आखिरी वक़्त पर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की बुकिंग को रद्द कर दिया ।
ज़ाकिर नाईक के मीडिया ऑर्गनाइजर ने बताया कि स्काइप के ज़रिये ज़ाकिर नाईक की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के एक हॉल में आयोजित होनी थी । उन्होंने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है क्योंकि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने बुकिंग कैंसिल कर दी है । वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के कैंसिल होने की पुष्टि कर दी है, हालांकि उन्होंने इसकी वजहें अभी तक नहीं बताई है ।
जाकिर नाइक के मीडिया ऑर्गनाइजर ने यह भी दावा किया है कि अब तक मुंबई के 4 होटलों ने नाइक की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बुकिंग करने से इनकार किया है । जाकिर को गुरुवार सुबह 11.30 बजे स्काइप के जरिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी ।