मुंबई में मुस्लिम कैब ड्राइवर पर हमला,बाइक पर सवार थे हमलावर
मुंबई। मुंबई में एक मुस्लिम कैब ड्राइवर पर कुछ अज्ञात बाइकर्स ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हाफिज जियाउद्दीन नामक इस कैब ड्राइवर का आरोप है कि उसे मुस्लिम भेषभूषा के चलते पीटा गया।
मौलवीय से कैब ड्राइवर बने हाफिज जियाउद्दीन ने अपना परिवार पालने के लिए कैब ड्राइवर का काम शुरू किया था। वह मुंबई में कैब चलाता था। टाइम्स ऑफ इंडिया हाफिज का कहना है कि सोमवार को वह रोड के किनारे खड़ा था, तभी कुछ लोगों ने उसकी मुस्लिम भेषभूषा को लेकर अपशब्द कहे और मारपीट शुरू कर दी।
हाफिज के मुताबिक जब वह चिल्लाया कि ‘या अल्लाल कोई बचाओ’ तो इन लड़कों ने और जोर से पीटना शुरू कर दिया और उसके निजी अंगों पर भी वार करने की कोशिश की। हाफिज ने पुलिस पर भी इस मामले को दबाने का आरोप लगाया।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें