मीडिया से जुड़ना चाहते हैं तो पढ़े ये खबर
नई दिल्ली । जो लोग मीडिया में रूचि रखते हैं और इसे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है । अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सामाजिक संस्था चरखा की देखरेख में उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में चलने वाली देश की प्रसिद्ध फीचर्स एजेंसी “चरखा फीचर्स” की ओर से चार दिवसीय आवासीय लेखन कार्यशाला का आयोजन 18 से 21 अक्टूबर तक सीतामढ़ी में किया जा रहा है।
दिल्ली स्थित चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क के हेड ऑपरेशन मारियो नरोनहा के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अपने ग्रामीण लेखकों की बड़ी संख्या विकसित करने के बाद जिनके लेख हमारे फीचर्स सर्विस द्वारा देश भर के पाठक उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में अखबारों में जरूर पढ़ते होंगे। लगभग पांच साल बाद हम फिर से बिहार का रुख कर रहे हैं, ताकि बिहार में ग्रामीण लेखकों की एक संख्या विकसित की जाए। जो राजनीतिक मुद्दों के बजाय सामाजिक मुद्दों और सार्वजनिक कल्याण के लिए अपनी कलम का भरपूर उपयोग करें।
इसी लक्ष्य के तहत जिला सीतामढ़ी में चार दिवसीय लेखन कार्यशाला ” लेखन क्षमता को बढ़ावा देने हेतु” का उक्त तिथियों में प्रसिद्ध पत्रकार और हमारे डिप्टी एडीटर मोहम्मद अनीस उर रहमान खान की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागियों के रहने- सहने के प्रंबध की पूरी जिम्मेदारी चरखा की होगी।
कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी को पंजीकरण शुल्क के तौर पर मात्र 100 रुपये देने होंगे। कार्यशाला में चरखा की हिंदी संपादक और कई बार लाडली मीडिया पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी पटना की निकहत प्रवीन भी भाग ले रही हैं। हम जल्द ही पटना शहर में भी इसी तरह की कार्यशाला का आयोजन करेगें, जिसकी तिथि की घोषणा बाद में कि जाएगी।
अतः 18 से 21 अक्टूबर को सीतामढ़ी में होने वाली इस कार्यशाला में रुचि रखने वाले निम्नलिखित नंबर 9431426608 पर हमारे कोआडीनेटर कमरे आलम शाज़ और पटना में होने वाली कार्यशाला के लिए 7042293794 पर निख़त परवीन से संपर्क कर सकते हैं।