मीडिया ट्रायल से हैरान ज़ाकिर नायक ने कहा ‘ कभी नहीं किया आतंकवाद का समर्थन’

zakir naik

नई दिल्ली । विवादों में घिरे इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक सोमवार को सामने आए और उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैं आंतकवाद या किसी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी भारतीय अधिकारी या सरकारी एजेंसी ने विवाद को लेकर मुझे संपर्क नहीं किया है।

जाकिर नाईक ने यहां तक कहा कि मुझे भारतीय एजेंसी के साथ सहयोग करने में खुशी होगी। बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले को लेकर मीडिया ट्रायल से मैं काफी हैरान हूं। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि तयशुदा कार्यक्रम के तहत जाकिर मुंबई नहीं लौटेंगे। उन्होंने मुंबई में 12 जुलाई की अपनी प्रेस वार्ता भी रद्द कर दी है। यह भी माना जा रही था कि गिरफ्तारी के डर से उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है।

वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि नाइक कट्टरपंथी बयानों और आतंक से जुड़े सवालों पर पूछताछ का अभी सामना नहीं करना चाहते हैं। नाइक की यह पहले ही भनक लग चुकी है कि उनके कार्यालय और अन्य प्रतिष्ठानों की तलाशी ली जा रही है।

भारत और बांग्लादेश में उनके पीस टीवी चैनल का प्रसारण पहले ही बंद किया जा चुका है। हालांकि हमले के डर से इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन समेत नाइक के ठिकानों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital