मीडिया ट्रायल से हैरान ज़ाकिर नायक ने कहा ‘ कभी नहीं किया आतंकवाद का समर्थन’
नई दिल्ली । विवादों में घिरे इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक सोमवार को सामने आए और उन्होंने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैं आंतकवाद या किसी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी भारतीय अधिकारी या सरकारी एजेंसी ने विवाद को लेकर मुझे संपर्क नहीं किया है।
I strongly condemn anyone taking my statements out of context and using it for violence of any form: Zakir Naik
— ANI (@ANI) July 11, 2016
जाकिर नाईक ने यहां तक कहा कि मुझे भारतीय एजेंसी के साथ सहयोग करने में खुशी होगी। बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले को लेकर मीडिया ट्रायल से मैं काफी हैरान हूं। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि तयशुदा कार्यक्रम के तहत जाकिर मुंबई नहीं लौटेंगे। उन्होंने मुंबई में 12 जुलाई की अपनी प्रेस वार्ता भी रद्द कर दी है। यह भी माना जा रही था कि गिरफ्तारी के डर से उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है।
So far not a single official Indian government agency has contacted me for any clarification regarding this issue: Zakir Naik
— ANI (@ANI) July 11, 2016
Would be my pleasure to cooperate with any official Indian govt investigation agency for any info they might require from me: Zakir Naik
— ANI (@ANI) July 11, 2016
वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि नाइक कट्टरपंथी बयानों और आतंक से जुड़े सवालों पर पूछताछ का अभी सामना नहीं करना चाहते हैं। नाइक की यह पहले ही भनक लग चुकी है कि उनके कार्यालय और अन्य प्रतिष्ठानों की तलाशी ली जा रही है।
भारत और बांग्लादेश में उनके पीस टीवी चैनल का प्रसारण पहले ही बंद किया जा चुका है। हालांकि हमले के डर से इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन समेत नाइक के ठिकानों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।