मीडिया कवरेज पाने के लिए बैलगाड़ी से पहुंचे बीजेपी एमएलए ने नहीं दिया भाड़ा

लखनऊ। मीडिया में खबर बनने की चाहत से विधानसभा के सत्र के पहले दिन बैलगाड़ी से पहुंचे बीजेपी विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बैलगाड़ी मालिक को भाड़ा नहीं दिया और बिना भाड़ा दिए विधानसभा में चले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बैलगाड़ी मालिक एक हफ्ते तक चलने के बाद रास्ते में रुकते रुकते झांसी से लखनऊ पहुंचा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी विधायक ने इस बैलगाड़ी मालिक को यह कह कर बुलाया था कि उसे वापस पहुँचने तक का पूरा भाड़ा दिया जाएगा लेकिन विधानसभा के गेट पर पहुँच कर विधायक जी ने मीडिया में अपना फोटो खिंचवाया और चुपचाप विधानसभा में घुस गए। इस दौरान विधायक के समर्थक भी एक एक करके वहां से खिसक लिए।

दैनिक जागरण के अनुसार बैलगाडी मालिक राम लखन धूप में बैलगाड़ी लिए काफी देर तक इंतजार करता मिला। वह परेशान था कि बिना पैसा दिए विधायक सदन में चले गए, अब वह खाना कैसे खाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital