मीट कारोबारी मोइन कुरैशी को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया

नई दिल्ली । मीट निर्यातक मोईन कुरेशी को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ ED का लुकआउट नोटिस पेंडिंग था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला 200 करोड़ के अवैध लेनदेन से जुड़ा है। कुरैशी शनिवार को दुबई जा रहे थे।

2 साल पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुरेशी के दिल्ली के दफ्तर और घर में छापा मारा था। कुरेशी का कथित तौर पर पूर्व सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा और अन्य अधिकारियों से संबंध है।

हालांकि, सीबीआई निदेशक रंजीत सिंन्हा के साथ कुरैशी के संबंध के कुछ सबूत नहीं मिले थे। मोईन कुरैशी मीट के बड़े कारोबारी हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी कि वह दुबई क्यों जा रहे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital