मालेगांव में बीजेपी के सभी 27 मुस्लिम उम्मीदवार हारे, कांग्रेस ने दिखाया दमखम

मालेगांव में बीजेपी के सभी 27 मुस्लिम उम्मीदवार हारे, कांग्रेस ने दिखाया दमखम

मुंबई। मालेगाव में हुए नगर निगम चुनावो में बीजेपी का एक्सपेरिमेंट फ्लॉप शो साबित हुआ है।

यहाँ बीजेपी ने 27 मुस्लिम उम्मीदवारों को मुस्लिम बाहुल्य इलाको में उम्मीदवार बनाया था लेकिन सभी उम्मीदवारों की करारी हार हुई।

मुस्लिम होने के बावजूद बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़ने के चलते उन्हें मुस्लिम मतदाताओं ने ही नकार दिया।

महाराष्ट्र के भिवंडी और मालेगांव, मुस्लिम बहुल इलाकों के नगर निगम में जीत कांग्रेस के नाम रही। पार्टी ने यहा अपने दम पर बहुमत हासिल किया है। मालेगांव के कांग्रेस विधायक आसिफ शेख ने कहा कि यह सबका साथ सबका विकास इस नारे की हार का नतीजा है।

कांग्रेस ने यहां 84 वार्डों में से 28 सीटें जीती हैं. जबकि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खाते में 20 सीटें ही आई हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के कई प्रत्याशी अच्छे मतों के अंतर् से विजयी रहे हैं जो कांग्रेस के लिए शुभ संकेत माना जा सकता है।

जानकारों के अनुसार बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवारों को इस चाहत में टिकिट दिया था कि इससे कांग्रेस के परम्परागत मुस्लिम वोटों को बीजेपी की तरफ मोड़ा जा सकेगा लेकिन मुस्लिम बाहुल्य इलाको में मुस्लिम मतदाताओं ने बीजेपी के टिकिट पर लडे मुस्लिम उम्मीदवारों को भाव नहीं दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital