मारपीट का वीडियो वायरल: ऑटो रिक्शा चालक से मारपीट के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

मारपीट का वीडियो वायरल: ऑटो रिक्शा चालक से मारपीट के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ। एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ अमानवीय तरीके से पेश आने और कथित तौर पर मारपीट किये जाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे दो पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।

लखनऊ के थाना मड़ियावन क्षेत्र में एक ऑटो चालक से उसका ऑटो भुलवश सडक पर बने डिवाईडर के पास पुलिस वैन से हल्का सा टच हो गया। इसके बाद वैन में बैठे पुलिसकर्मियों में से दो पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक को सडक पर बिठाया और पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में अमानवीयता दिखाते हुए उसके कंधे और गर्दन को अपने जूतों से दबाये रखा गया।

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाला पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत था और उसका नाम आनंद प्रताप सिंह है। यह मड़ियावन थाना क्षेत्र में तैनात था।

पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर अशोक मिश्र और जिम्मेदार सिपाही को निलंबित कर दिया है। वहीँ थानों को इस तरह की घटनाओं की अनदेखी न करने की हिदायत दी गयी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital