मायावती बोलीं “वैलेट पेपर से हों चुनाव, 2019 में हारेगी बीजेपी”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती का दावा है कि यदि वैलेट पेपर से चुनाव हुए तो 2019 में बीजेपी का सफाया हो जायेगा।
मायावती ने ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘अगर बीजेपी ईमानदार है और लोकतंत्र पर विश्वास रखती है तो ईवीएम को हटा देना चाहिए और बैलेट पेपर द्वारा वोटिंग की जानी चाहिए।’
उन्होंने कहा कि ‘2019 में आम चुनाव होने वाले हैं। अगर बीजेपी को इस बात का विश्वास है कि जनता उनके साथ है तो उन्हें ईवीएम हटाना चाहिए। मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि अगर बैलेट पेपर पर वोटिंग की जाएगी तो बीजेपी फिर से सत्ता मे नहीं आएगी।’
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावो के परिणाम आने के बाद सबसे पहले बसपा सुर्पीमो ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाये थे। उन्होंने देश का हर चुनाव वैलेट पेपर से कराये जाने की मांग की थी।
उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनावो में बीजेपी को नगर निगम चुनाव में बड़ी सफलता मिली है जहाँ ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है। वहीँ नगर पालिका और नगर पंचायतो के चुनाव में बीजेपी को बम्पर सफलता हाथ नहीं लगी है। निकाय चुनावो में बहुजन समाज पार्टी को दी नगर निगमों में सफलता मिली है।
बसपा सुप्रीमो ने इसी का हवाला देते हुए आज ईवीएम को लेकर सवाल उठाये हैं। उन्होंने एक बार फिर ईवीएम की जगह वैलेट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग की है।