मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाला दयाशंकर सिंह गिरफ्तार , बिहार से हुई गिरफ्तारी
लखनऊ । मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर से हिरासत में ले लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि दयाशंकर सिंह ने मायावती पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने उनकी तुलना वेश्या से की थी। इसके बाद मायावती ने इस मुद्दे को संसद में उठाया था।
बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद इस मामले में लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। वारंट के खिलाफ दयाशंकर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिल सकी। हाईकोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था।
इसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही थीं वो आत्मसमर्पण कर सकते हैं। लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद उन अटकलों पर आज विराम लग गया। बीते दिनों दयाशंकर सिंह की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करते देखे गए थे। दयाशंकर सिंह ने मायावती को गाली दी थी जिसके बाद पूरे देशभर में बवाल मच गया था और उसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।