मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज

daya-shankar-singh

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की अशोभनीय टिप्पणी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी गंभीरता से लिया है।

उन्होंने इस प्रकरण में तहरीर मिलने पर राजधानी पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए जिसके बाद बुधवार देर शाम बसपा के राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में दलित समाज को भड़काकर उन्माद फैलाने, अपमानित करने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई।

मेवालाल गौतम ने कहा कि चार बार सूबे की मुख्यमंत्री रही मायावती अनुसूचित जाति की हैं। बलिया के चंद्रशेखरनगर निवासी भाजपा नेता दयाशंकर सिंह यह अच्छी तरह से जानते हैं, इसके बाद भी उन्होंने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपमानित करने के उद्देश्य से सार्वजनिक रूप से अशोभनीय व निंदनीय टिप्पणी की।उन्होंने मायावती के खिलाफ गाली-गलौज व अशोभनीय टिप्पणी कर बसपा कार्यकर्ताओं और दलित समाज को भड़काने का काम किया।

दयाशंकर सिंह ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिन्हें एफआईआर में दोहराना व लिखना संभव नहीं है। इनके इस कृत्य से दलित समाज का अपमान हुआ है और इससे दंगा भी हो सकता है। मेवालाल गौतम ने दयाशंकर सिंह के वक्तव्य की रिकार्डिंग एक सीडी में बनाकर पुलिस को दी है।

इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। उधर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बृहस्पतिवार को हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक, सांसद और सभी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी व नेता लखनऊ पहुंचकर विरोध दर्ज कराएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital