मायावती को अपशब्द कहने वाले भाजपा नेता को पद से हटाया, माया ने की गिरफ्तारी की मांग
नई दिल्ली । बसपा सुप्रीमो मायावती की तुलना वैश्या से करने वाले उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह को पार्टी ने पद से हटा दिया है ।इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता की गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है ।
मायावती ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी में नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होने कहा, ‘आजतक मैंने अपने भाषण में किसी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने मेरे लिए नहीं अपनी बहन, बेटी के बारे में बोला है। मुझे पूरा देश अपनी बहन मानता है।’ मायावती ने आगे कहा, ‘दयाशंकर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए वर्ना अगर लोग सड़क पर हिंसा करने के लिए उतर आए तो मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी।
अरुण जेटली का मिला साथ:
दयाशंकर सिंह के खिलाफ वित्त मंत्री अरुण जेटली भी थे। उन्होंने कहा कि वह खुद इस मुद्दे पर नजर रखेंगे। मायावती ने साथ देने के लिए अरुण जेटली का शुक्रिया भी अदा किया। इससे पहले भाजपा के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी दयाशंकर सिंह के बयान की आलोचना करते हुए माफी मांगी थी। इसके बाद दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।
वहीँ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने संवाददाताओं से कहा ‘दयाशंकर सिंह को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उन्हें पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। ऐसी भाषा का उपयोग करने वाले व्यक्ति का बीजेपी में कोई स्थान नहीं है।’ उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बयान देने में भाषा का ध्यान रखने की ताकीद करते हुए कहा है कि किसी पर टिप्पणी करने में मर्यादा का ध्यान रखें।
क्या कहा था बीजेपी उपाध्यक्ष ने :
बीएसपी में कथित तौर पर मोटी रकम लेकर टिकट बेचे जाने को लेकर दयाशंकर ने मायावती पर ऐसी टिप्पणी कर दी थी जिसने सियासी बवाल को जन्म दे दिया है। दयाशंकर ने कहा था, ‘मायावती टिकट बेच (चुनाव लड़ने के लिए) रही हैं…वे बेहद बड़ी नेता हैं, तीन बार की मुख्यमंत्री… लेकिन वे उन्हें टिकट दे रही हैं जो उन्हें एक करोड़ रुपये दे रहा है। यदि दोपहर को कोई दो करोड़ रुपये लेकर आ जाएगा तो वे उसे टिकट दे देंगी। यदि कोई शाम को तीन करोड़ लेकर आएगा तो वे पिछले प्रत्याशी का टिकट खारिज करते हुए उसे बतौर प्रत्याशी चुन लेंगी। उनका चरित्र एक वैश्या से भी बदतर है।’
कार्रवाई नहीं तो देशभर में प्रदर्शन :
विवादित बयान मामले में सख्त तेवर अपनाने के संकेत देते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने संसद में कहा, ‘देश को उस नेता को माफ नहीं करना चाहिए जिसने मुझे अपशब्द कहे।’ संसद में इस दौरान कई नेता उनके पक्ष में खड़े नजर आए।
मायावती ने कहा, ‘संसद में और बाहर, ज्यादातर लोग मुझे ‘बहनजी’ या ‘बहन’ कहकर संबोधित करते हैं। ऐसे में जिस शख्स ने मेरे लिये ऐसा बयान देकर मुझे नहीं बल्कि अपनी बहन को ही अपशब्द कहे हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा , ‘यदि इस व्यक्ति के खिलाफ उसकी पार्टी (बीजेपी) ने कार्रवाई नहीं की तो पूरे देशभर में प्रदर्शन किये जाएंगी।’