मान गए नितिन पटेल, पदभार ग्रहण करने पहुंचे

मान गए नितिन पटेल, पदभार ग्रहण करने पहुंचे

नई दिल्ली। गुजरात में बीजेपी की नई सरकार में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर नाराज़ हुए नितिन पटेल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा फ़ोन पर बात किये जाने के बाद मान गए हैं और वे फोन पर बात होने के कुछ घंटे में ही पदभार ग्रहण करने पहुँच गए। गौरतलब है कि मनचाहा मंत्रालय न मिलने से नितिन पटेल नाराज बताए जा रहे थे।

इससे पहले कल नितिन पटेल ने मनचाहा मंत्रालय न मिलने पर नाराज़गी जताई थी। उन्होंने कहा था कि ये सत्ता का सवाल नहीं बल्कि सम्मान का सवाल है। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि उन्हें मनचाहा विभाग नही मिला तो भी पार्टी तो नहीं छोड़ेंगे लेकिन वे केबिनेट से इस्तीफा ज़रूर दे देंगे।

वहीँ आज नितिन पटेल ने कहा कि उन्हें गुजरात सरकार में दूसरे नंबर पर रखते हुए उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया था लेकिन उनसे वित्त और शहरी विकास मंत्रालय ले लिया गया जो ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और संगठन मंत्री को अपनी बात बता दी थी। नितिन पटेल ने कहा कि आज सुबह साढ़े सात बजे अमित भाई ने मुझे फोन कर कहा कि आप पदभार संभाल लीजिए।

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष की ओर से मुझे आश्वासन दिया गया है कि मुझे जो उच्च स्तरीय मंत्रालय चाहिए थे उनको देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इसके बाद ही मैंने मंत्रालयों के कामकाज को संभालने का फैसला किया है।

बता दें कि मन चाहे विभाग न मिलने पर उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल द्वारा नाराज़गी जताये जाने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा था कि यदि नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ देते हैं तो वे उनके लिए कांग्रेस से बात करने को तैयार है। हार्दिक के इस बयान के बाद तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital