मानसून सत्र : संसद की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित
नई दिल्ली । संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही को मध्य प्रदेश के शाहदोल से सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन पर मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले मोदी ने लोकसभा में अपने नए मंत्रियों का परिचय सदन से कराया। दूसरी तरफ, राज्यसभा में नए सांसदों ने शपथ ली।
PM Narendra Modi introduces Ministers newly inducted in his cabinet, to the Lok Sabha #MonsoonSession pic.twitter.com/qKq4IQdwPC
— ANI (@ANI) July 18, 2016
भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार को कश्मीर में जारी विरोध-प्रदर्शनों पर विपक्ष के सवालों का जवाब देना होगा। सोमवार को बारिश के बीच संसद पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रहित के मुद्दे पर सभी दल मिलजुलकर कर चर्चा करेंगे। रविवार को एक सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई थी कि मॉनसून सेशन में महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा होगी।
इससे पहले आज सुबह टीएमसी सांसदो ने सांसद परिसर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया । टीएमसी सांसद देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे । उनका कहना था कि मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही है ।
Delhi: TMC leaders protest against price rise at Gandhi Statue in Parliament premises #MonsoonSession pic.twitter.com/rXAl3rwDrH
— ANI (@ANI) July 18, 2016