माइक्रोसॉफ्ट करेगा अपने यहाँ छटनी, 3000 लोगों पर लटकी बेरोज़गारी की तलवार
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका से बाहर काम कर रहे अपने कर्मचारियों की छटनी करेगा। पहले राउंड में माइक्रोसॉफ्ट अपने सेल्स डिपार्टमेंट में से करीब तीन हज़ार लोगों को हटाने की तैयारी में हैं। माइक्रोसॉफ्ट पिछले दो सालो में अपने यहाँ काम करने वाले करीब 12 हज़ार लोगों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि वो अब डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन करने पर जोर रहेगा। नडेला ने कहा कि विश्व की बड़ी से लेकर के छोटी कंपनियां और एनजीओ भी माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड प्लेटफॉर्म का प्रयोग करने लगे हैं।
कंपनी की तिमाही बिजनेस के आंकड़ों में भी कमाई के मामले में क्लाउड ने विंडोज को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी का कोर बिजनेस हुआ करता था।
क्लाउड से कंपनी को जो कमाई हुई है उसमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं ऑफिस कमर्शियल और क्लाउड सर्विस से कमाई में 7 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।