मां-बेटियों को गाली देने वाले हुकूमत करना चाहते हैं : राजबब्बर
हरदोई । हरदोई की सभा में राजबब्बर ने कहा, मां-बेटियों को गालियां देने वाले आप पर हुकूमत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम 27 साल से बेहाल जनता से गठबंधन करने आए हैं, यूपी में हमारा गठबंधन जनता से है।
राजबब्बर ने कहा कि जनता अब प्रधानमंत्री मोदी का जुमला समझ चुकी है इसीलिए संवाद करने और ताली बजवाने अब वे विदेश जाते हैं। मोदी को यूपी ने 73 एमपी दिए लेकिन दो सालों में बदले में कुछ नहीं मिला, अगर मिला तो मुजफ्फरनगर और नोएडा का बिसंडाकांड। राजबब्बर ने सपा पर भी हमला बोला, कहा प्रदेश के नौजवानों को लैपटाप तो मिला लेकिन उनकी हुनरबंद उंगलियों को नौकरी नहीं मिली। राजबब्बर ने युवाओं से कहा कि आप सवाल करें कि आपको 27 सालों में क्या मिला।
प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सीएम का चेहरा घोषित कर कांग्रेस ने सबकी शिकायत दूर कर दी। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को शिकायत रहती थी कि कांग्रेस चेहरा नहीं घोषित करती।उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपके दरवाजे पर आई है अब आपका शोषण नहीं होगा।अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने कहा कि भाजपा की सरकार में दलितों को मरे हुए जानवरों से भी बदतर समझा जा रहा है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सपा आती है प्रदेश में अराजकता फैल जाती है, बसपा आती है भ्रष्टाचार फैल जाता है और भाजपा आती है तो धर्म के नाम पर सांप्रदायिकता फैलाती है, अब जनता को चुनना है विकास चाहिए या ये तीनों ।
सांडी विधानसभा के मांडू गांव में हुई सभा में सभी कांग्रेस नेताओं ने भाजपा और सपा पर सीधा हमला बोला। प्रधानमंत्री उनके निशाने पर रहे तो सपा सरकार को विकास विरोधी बताया। सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, संजय सिंह, पूर्व सांसद राजाराम पाल, जफर अली नकवी समेत कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया। हरदोई पहुंचे राजीव शुक्ला और जतिन प्रसाद बिना सभा में शामिल हुए शीला दीक्षित को रिसीव करने कन्नौज चले गए।