मां-बाप की सेवा के लिए यहां मिलती है बेतन सहित 20 दिन की छुट्टी

old-parents

ब्यूरो । आजकल भागदौड़ भरी व्यस्त ज़िंदगी के कारण लोगों को अपने माँ बाप को सही से मिलने और बात करने का समय नही मिलता लेकिन एक देश में ऐसा भी है जहाँ माँ बाप की सेवा करने के लिए 20 दिनों का बेतन सहित अवकाश दिया जाता है ।

चीन के एक सूबे ने बिना भाई-बहन वाले कर्मचारियों को वर्ष में 20 दिन वेतन सहित छुट्टी देने का फैसला किया है, ताकि वो अपने बुज़ुर्ग माता-पिता की देखभाल कर सकें। इस फैसले से चीन की एक बच्चे की नीति से पैदा हुई सामाजिक चुनौतियों से निबटने में मदद मिलेगी। देश की बुज़ुर्ग आबादी की देखभाल परिवारों और सरकार दोनों के लिए बड़ी समस्या बन गई थी।

गौरतलब है कि चीन में तीस वर्ष तक जारी रही इस नीति की वजह से देश में लाखों ऐसे परिवार हैं जिनमें केवल एक बच्चा है और उसे बुज़ुर्ग माता-पिता दोनों की देखभाल करनी पड़ती है। हेनान सूबे की सरकार के इस फैसले के तहत वैसे कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट्टियां दी जाएगी जिनके माता-पिता 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं और अस्पताल में हैं।

हेनान चीन का पहला ऐसा प्रांत जिसने इस तरह का फैसला लिया है। चीन ने पिछले वर्ष एक बच्चे की नीति को बदल दिया था ताकि तेज़ी से बुज़ुर्ग होती आबादी की उचित देखभाल हो सके। 2015 में चीन में साठ वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बुज़ुर्गों की तादाद 22 करोड़ थी जो कि कुल आबादी का 16 फीसदी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital