मां के किरदार से मशहूर हुईं रीमा लागू का निधन
मुंबई। फिल्मो में संजय दत्त, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, काजोल, अरशद वारसी जैसे तक कई अभिनेता अभिनेत्रियों की मां की भूमिका निभाने वाले रीमा लागू का निधन हो गया है।
आज सुबह ही दिल का दौरा लगने से उनकी मौत हो गई। रीमा लागू की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
बॉलीवुड हस्तियों ने उनकी मौत पर दुख जताया है। रीमा के अंतिम दर्शन के लिए आमिर खान, ऋषि कपूर, काजोल, महेश मांजरेकर सहित कई स्टार पहुंचे।
बॉलीवुड के अलावा राजनितिक सेलेब्स ने भी रीमा लागू के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह फिल्मी दुनिया में बड़ा प्रभाव छोड़ गई हैं।
मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘बहुमुखी प्रतिभा की धनी रीमा लागू टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया में बड़ा प्रभाव छोड़ गई हैं। उनका निधन दुखद है। मेरी गहरी संवेदना।’