महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में जुटी है ‘लाईवस्टॉक एंड सोशल वेलफेयर डवलपमेंट सोसाइटी’

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में जुटी है ‘लाईवस्टॉक एंड सोशल वेलफेयर डवलपमेंट सोसाइटी’

अलीगढ़। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यूँ तो सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं लेकिन सरकार द्वारा किये गए प्रयास की काफी नहीं है। इसके लिए सामाजिक भागीदारी की नितांत आवश्यकता है।

अलीगढ जनपद में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने दिशा में सामाजिक संस्था ‘लाईवस्टॉक एंड सोशल वेलफेयर डवलपमेंट सोसाइटी’ द्वारा संचालित  सिलाई केंद्र अहम भूमिका अदा कर रहे हैं  l ये सिलाई केंद्र अलीगढ जनपद के अलग अलग गाँव में महिला कौशल विकास के अंतर्गत चलाये  जा रहे  l

इस संस्था द्वारा चलाये जा रहे सिलाई केंद्र में करीब छ: से सात गाँव में तीन महीने का कोर्स सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया हैं l इस अवसर पर वहां प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं के फाइल और उनके द्वारा बनाये गए ड्रेस का परीक्षण किया गया, जिसके आधार पर उनको पहला स्थान, दूसरा स्थान और तीसरा स्थान का इनाम दिया जायेंगा l

इस अवसर पर लाइवस्टॉक एंड सोशल वेलफेयर डवलपमेंट सोसाइटीकी अध्यक्ष कुमारी गार्गी उपाध्याय ने कहा कि महिलाएं संस्था द्वार दिए जा रहे इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं । उन्होने कहा महिलाऐं इस परीक्षण के बाद अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकती हैं साथ ही वे अपना केंद्र भी खोल सकती हैं l कुमारी गार्गी उपाध्याय ने महिलाओं से आह्वान किया कि इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं तथा अपना भविष्य उज्वल करें l

इस समय करीब 15 गाँव में 378 महिलाऐं संस्था द्वारा चलाए जा रहें सिलाई केंद्र में परीक्षण ले रहीं हैं कुमारी गार्गी उपाध्याय ने कहा आगे और भी गाँव में सिलाई केंद्र जल्द ही शुरू होने जा रहा हैं, जिस से महिलाऐं इस केन्द्र का लाभ उठा पायेंगी l

इस अवसर पर सपना (सीनियर ट्रेनर), शिवानी (ट्रेनर), पूनम (ट्रेनर), प्राची सारस्वत, कुलदीप शर्मा, देवेंद्र कुमार, शहीद रज़ा, लाईवस्टॉक एंड सोसियल वेल्फ्यर डेव्लपमेंट सोसाइटी की टीम एवं सभी साथनीय लोग उपस्थित रहें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital