महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मनसे को गठबंधन में शामिल कर सकते हैं कांग्रेस-एनसीपी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मनसे को गठबंधन में शामिल कर सकते हैं कांग्रेस-एनसीपी

नई दिल्ली। कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की तो कयासों का बाजार गर्म हो उठा। कहा जा रहा था कि शरद पवार और राहुल के बीच हुई मुलाकात किसी खास कारण से हुई है।

दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे कि जल्द ही एनसीपी का कांग्रेस में विलय हो सकता है। हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एनसीपी गठबंधन की करारी हार के कारण माना जा रहा था कि एनसीपी कांग्रेस में विलय हो सकती है।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने आज बैठक को लेकर खुलासा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात महाराष्ट्र में जल्द होने जा रहे विधानसभा चुनावो को लेकर हुई थी।

पवार ने कहा कि मुलाकात में महाराष्ट्र चुनाव के संदर्भ में राहुल गांधी के साथ विश्लेषणात्मक चर्चा हुई। इसके अलावा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में सूखे के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर पवार ने कहा कि कांग्रेस के पास राहुल गांधी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, इसलिए इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है।

वहीँ सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एनसीपी गठबंधन में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) को शामिल किये जाने को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मनसे ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किये थे। वहीँ मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कांग्रेस एनसीपी गठबंधन के पक्ष में सभाएं की थीं।

वहीँ अब यह भी कहा जा रहा है कि एनसीपी अपने पांच सांसदों को कांग्रेस में विलय करा सकती है जिससे कांग्रेस के सांसदों की संख्या बढ़कर 57 हो जाएगी और उसे लोकसभा में विपक्ष का पद मिल जाएगा। हालाँकि ये सिर्फ अभी कयास ही हैं। दोनों दलों की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital