महाराष्ट्र में चाय घोटाले की आहट: सीएम ऑफिस में प्रतिदिन 18500 कप चाय की खपत

मुंबई। महाराष्ट्र में एक नए घोटले की आहट सुनी जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय में प्रतिदिन 18500 कप चाय पीये जाने के बिलो का खुलासा हुआ है। कांग्रेस का सवाल है कि प्रतिदिन सीएम ऑफिस में 18500 कप चाय कौन पीता था।
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) का हवाला देते हुए कहा कि पिछले तीन साल में सीएमओ में चाय की खपत पर खर्च में भारी वृद्धि हुई है।
आरटीआई के अनुसार, 2017-18 में सीएमओ में 3,34,64,904 रुपये की चाय पी गई. जबकि यह आंकड़ा वर्ष 2015-16 में 57,99,150 रुपये था। उन्होंने कहा, चाय पर हुआ खर्च चौंकाने वाला है। सीएमओ में रोजाना 18,591 कप चाय की खपत है। यह कैसे संभव है?
उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि, “सीएम किस प्रकार की चाय पीते हैं, क्योंकि मैंने सिर्फ ग्रीन टी, येलो टी और इसी तरह के कुछ नाम सुने हैं।
निरुपम ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है सीएम और सीएमओ इतना बड़ा बिल बनाने के लिए कुछ बेहद खर्चीली गोल्डन टी का उपयोग करते हैं। विडंबना है कि महाराष्ट्र में रोज किसानों की मौत हो रही है लेकिन सीएमओ चाय पर करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।
उन्होंने चूहा घोटाले पर भी सवाल किया उन्होंने कहा कि क्या मंत्रालय के चूहे चाय पीते हैं। उनका इशारा पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के उस बयान की तरफ था जिसमें उन्होंने महज एक सप्ताह में मंत्रालय के 319,400 चूहों को मारने का दावा किया था।