महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा तय, पढ़िए- किसके हिस्से में कितनी सीटें

महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा तय, पढ़िए- किसके हिस्से में कितनी सीटें

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना में सीटों के तालमेल को लेकर सहमति बन गयी है। समझौते के मुताबिक यदि राज्य में फिर से बीजेपी सेना गठजोड़ की सरकार बनती है तो उपमुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दिया जायेगा।

सीटों के बंटवारे को लेकर हुई अंतिम बातचीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में 144 तथा शिवसेना के हिस्से में 126 सीटें आयीं हैं। वहीँ 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गयी हैं।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गुरूवार को मुंबई दौरा स्थगित होने के बाद आज दिल्ली में बैठक हुई। वहीँ शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष से फोन पर बातचीत की।

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच पेंच फंस गया था। शिवसेना का कहना था कि बीजेपी 50-50 फॉर्मूले का अपना वादा पूरा करे।

जबकि बीजेपी शुरू से शिवसेना को 120 से 125 के बीच सीटें देने की बात कह रही थी। शिवसेना ने बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय के माध्यम से बीजेपी पर निशाना भी साधा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital