महाराष्ट्र : डीजीपी ने कहा ‘बकरीद के दिन बीफ की सूचना पर गौरक्षक स्वत:न करें कोई कार्यवाही’
मुम्बई । ईद-उल-जुहा (बकरीद) से पहले महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि इस दौरान गौरक्षक स्वत: संज्ञान में लेते हुए कोई छापा न मारें। इसके लिए विभाग में बकायदा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा, गौरक्षकों को बीफ के ट्रांसपोर्ट होने या बछड़ों के काटे जाने की सूचना मिले तो वह इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन को दें। वह खुद इस पर कोई कदम न उठाएं। जानकारी मिलने पर वहां तैनात अधिकारी इस पर उचित कार्रवाई करेंगे।
दो पेज के इस जारी किए गए सर्कुलर में यह निश्चित किया गया है कि केवल बकरियों का ही ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। वहीं गाय-गोरू समान जानवरों का ट्रांसपोर्ट करने पर यह जुर्म की श्रेणी में आएगा और महाराष्ट्र एनिमल प्रिजर्वेशन (अमेंडमेंट) एक्ट 2015 के अंतर्गत आएगा।