महाराष्ट्र के हथियार डिपो में लगी भीषण आग, सेना के 17 लोगों की मौत
मुंबई । महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पुलगांव के केंद्रीय आयुध डिपो में बीती रात आग लग गई । जिसके बाद आस पास के गावों को खाली करा लिया गया था। खबर के मुताबिक अभी तक इस हादसे में सेना के 17 लोगों की मौत हो गई है जिनमें दो जवान भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि करीब 19-20 लोग घायल भी हैं। फिलहाल इसे हादसा माना जा रहा है लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी यहां रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं। आग पर काबू पा लिया गया है तथा लोगों को निकालने के लिए सेना के हेलिकॉप्टर्स को लगाया गया है। यह डिपो नागपुर से 110 किलोमीटर दूर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से घटनास्थल का दौरा करने को कहा है। वहीं सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह मौके के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने घटना पर दुख प्रकट किया है।
I pray that those who are injured recover quickly. Have asked RM @manoharparrikar to visit the spot & take stock of the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2016
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह एक हादसा है। अभी भी यहां रुक-रुक कर धमाकों की आवाज आ रही है। पुलगांव स्थित यह डिपो भारतीय सेना के सबसे बड़े आयुध डिपो में से एक हैं। यहां पर एक्सपायर हो चुके हथियार भी रखे जाते हैं।