महाराष्ट्र के मंत्री का शर्मनाक बयान : बच्चे कुपोषण से मर गए तो मर गए, अब उसका क्या

मुंबई । महाराष्ट्र में सत्तासीन बीजेपी सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री विष्णु सावरा ने कुपोषण से जुड़े मामलों पर एक शर्मनाक बयान देकर सबको चौंका दिया है। सावरा ने कुपोषण के बढ़ते मामलों के जवाब में कहा- ‘अरे भाई मर गए तो मर गए न. अब उसका क्या? कोशिश इसके आगे ऐसा न हो ये है’।

बता दें की सावरा अपने चुनावी क्षेत्र पालनगर के दौरे पर थे। बता दें कि ये आदिवासी बहुल इलाका है और वे एक ऐसे परिवार से मिलने पहुंचे था जहां पिछले दिनों कुपोषण से दो मौतें हो गई थीं। तभी वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे इलाके में कुपोषण से आदिवासियों की बढ़ती मौतों की संख्या पर के सवाल पूछ लिया। बस इसी सवाल पर मंत्री जी नाराज़ हो गए और कह दिया- ‘अरे भाई मर गए तो मर गए न. अब उसका क्या? कोशिश इसके आगे ऐसा न हो ये है’।

इससे पहले भी एनसीपी नेता महाराष्ट्र में सूखे को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के लिए आलोचनाओं का शिकार हुए थे। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष में मौजूद एनसीपी ने आंकड़े जारी कर बताया है कि इस इलाके में अभी तक 600 आदिवासी बच्चों की कुपोषण से मौत हो चुकी है।

एनसीपी नेता चित्रा वाघ ने ने भी मंत्री जी के इस बयान को शर्मनाक बताया है। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल 2015 से जुलाई 2016 तक 683 बच्चे कुपोषण के शिकार हो चुके हैं, जबकि विपक्ष दुगनी मौतें होने का दावा कर रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital