महात्मा गाँधी के पोते गोपालकृष्ण गाँधी होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार,समर्थन में 18 दल
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष की आज हुई बैठक में महात्मा गाँधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
बैठक शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रख कर अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी। आज हुई बैठक में 18 राजनैतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया। सूत्रों के अनुसार बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए गोपाल कृष्ण गाँधी के नाम पर आम सहमति बन गयी।
विपक्ष की आज हुई बैठक में मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, टीएमसी के डेरेक ओब्राइन, सीपीआईएम से सीताराम येचुरी, सपा के नरेश अग्रवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुला, बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा और आरएलडी के अजीत सिंह शामिल थे।
बैठक में विपक्ष के नेताओं ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार और उपराष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गांधी को अपना सहयोग और समर्थन देने और विपक्ष की एकजुटता बनाये रखने के की प्रतिवद्धता को दोहराया।