महागठबंधन: विपक्षी दलों से बातचीत के लिए कांग्रेस बना रही अलग कमेटी
नई दिल्ली। वर्ष 2019 के आम चुनावो में राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट कर गठबंधन बनाने के लिए कांग्रेस एक अलग से कमेटी बनाने जा रही है। यह कमेटी गठबंधन के लिए गैर बीजेपी राजनैतिक दलों के नेताओं से बातचीत करने के लिए अधिकृत होगी।
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन के सवाल पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम पार्टी में एक कमेटी का गठन कर रहे हैं जो गठबंधन करने का काम करेगी।
कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी ने राज्य दर राज्य जरूरत के हिसाब से गठबंधन करने को लेकर फैसले का अधिकार सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी को दिया है।
वहीँ कार्यसमिति की बैठक पी चिंदबरम ने कहा है कि पार्टी को बड़ा गठबंधन करना चाहिए। इसी तरह सोनिया गांधी ने समान विचार वालों को एक साथ आने का आह्वान किया।
पी चिंदबरम ने कार्यसमिति की बैठक में एक प्रेजेंटेशन देकर कहा कि पार्टी 12 राज्यों में अपने दम पर 150 सीटें जीत सकती है और अगर गठबंधन के साथ चुनाव में जाती है तो यूपीए 300 सीटें जीत सकता है। चिदम्बरम के अलावा कई और नेताओं ने भी गठबंधन की अहमियत पर जोर दिया। चिदम्बरम का कहना था कि दूसरे राज्यों में साथियों के साथ बीजेपी को रोक जा सकता है।
चिदंबरम के सुझाव का पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने चिदम्बरम के इस तर्क का समर्थन किया। वहीँ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने भी चिदंबरम के सुझाव से सहमति जताते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं छोड़कर साथ आना चाहिए।