महागठबंधन के लिए 13 मार्च को सोनिया गांधी के आवास पर जुटेंगे विपक्ष के दिग्गज

महागठबंधन के लिए 13 मार्च को सोनिया गांधी के आवास पर जुटेंगे विपक्ष के दिग्गज

नई दिल्ली। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाने के लिए यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अपने स्तर पर प्रयास तेज कर दिए हैं।

महागठबंधन पर विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं से विचार विमर्श के लिए 13 मार्च को सोनिया गांधी के आवास पर रात्रि भोज का आयोजन किया गया है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 13 मार्च को विपक्षी दलों के शीर्ष नेता सोनिया गांधी द्वारा दिए जा रहे रात्रि भोज में मौजूद रहेंगे। रात्रि भोज से पहले विपक्ष के तमाम नेताओं के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामो की समीक्षा की जायेगी तथा 2019 के लिए विपक्ष के गठजोड़ पर भी आम राय बनाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों की इस बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए में शामिल टीडीपी को भी निमंत्रण दिया जा रहा है। यदि टीडीपी विपक्ष की इस बैठक में शामिल हुई तो यह बात पूरी तरह साफ़ हो जाएगी कि अगले आम चुनावो में वह बीजेपी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को अलगथलग करने के लिए बीजेपी गैर कोंग्रेसी दलों वाले तीसरे मोर्चे के मुद्दे को हवा दे रही है। ऐसे में कांग्रेस यह विकल्प लेकर चल रही है कि गैर कोंग्रेसी दलों का तीसरा मोर्चा न बने बल्कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ें।

पार्टी सूत्रों के अनुसार 13 मार्च को सोनिया गांधी के आवास पर होने जा रही बैठक और रात्रि भोज में टीआरएस, टीडीपी के अलावा सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां, डीएमके, राजद समेत 24 दलों के नेता शामिल होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital