महागठबंधन के लिए कल दिल्ली में जुटेंगे विपक्ष के दिग्गज
नई दिल्ली। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का गठजोड़ महागठबंधन बनाने के लिए कल दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए विपक्षी दलों के कई नेता आज दिल्ली पहुँच चुके हैं।
रविवार को दिल्ली पहुंचे डीएमके प्रमुख स्टालिन तथा अन्य नेताओं ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘स्टालिन और द्रमुक के वरिष्ठ सदस्यों ने सोनिया जी से दिल्ली में उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए मुलाकात की। हमारे बीच गर्मजोशी से कई मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई।”
कल होने जा रही विपक्ष की बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, टीडीपी, डीएमके, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, लोकतान्त्रिक जनता दल, मुस्लिम लीग, एआईयूडीएफ, जनता दल सेकुलर, राष्ट्रीय जनता दल, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोकदल,नेशल कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी और वामदलों को मिलाकर कुल 23 पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे।
वहीँ सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने भी इस बैठक में भाग लेने के लिए अपनी स्वीकारोक्ति दे दी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने की बात कही थी।
दरअसल दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही प्रतिद्वंदता के चलते दोनों पार्टियां एक मंच पर आने से कतरा रही हैं। वहीँ सूत्रों की माने तो टीडीपी नेता चन्द्रबाबौ नायडू और लोकतान्त्रिक जनता दल के नेता शरद यादव से बातचीत के बाद आम आदमी पार्टी भी विपक्ष की बैठक में शामिल होने को तैयार हो गयी है।
सूत्रों के मुताबिक कल हो रही बैठक में महागठबंधन के लिए खाका तैयार हो जाएगा। इस बैठक में यह तय हो जायेगा कि किस राज्य में किस – किस पार्टी के बीच गठबंधन होगा और उसकी क्या शर्तें होंगी। सूत्रों के मुताबिक कल की बैठक के बाद ही महागठबंधन की सही तस्वीर सामने आ सकेगी।