महागठबंधन के लिए आज शरद पवार के यहाँ जुटेंगे विपक्षी दलों के दिग्गज

महागठबंधन के लिए आज शरद पवार के यहाँ जुटेंगे विपक्षी दलों के दिग्गज

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुँच चुकी हैं। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान ममता बनर्जी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से अलग अलग मुलाकात करेंगी।

सूत्रों के मुताबिक 2019 के आम चुनावो में गैर बीजेपी दलों के गठजोड़ के लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के यहाँ आज (मंगलवार) को एक बैठक का आयोजन किया गया है। टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस बैठक में शामिल हो रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, शरद यादव के नेतृत्व वाला जदयू का बागी खेमा, राष्ट्रीय लोकदल, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मंच के अलावा टीडीपी और टीआरएस को भी न्यौता दिया गया है।

सूत्रों की माने तो यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अपने स्वास्थ्य कारणों से इस बैठक में भाग नहीं लेंगी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद इस बैठक में शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक कल शरद पवार के यहाँ हो रही विपक्षी दलों की बैठक के बाद यह साफ़ हो जायेगा कि ममता विपक्ष के महागठबंधन का हिस्सा रहेंगी या तीसरे मोर्चा बनाने के विकल्प को चुनेंगी।

गौरतलब है कि हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री सीके चंद्रशेखर राव ने गैर कोंग्रेसी गैर बीजेपी दलों का तीसरा मोर्चा बनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को लेकर उन्होंने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी।

ममता और चंद्रशेखर राव की मुलाकात के बाद तीसरा मोर्चा बनाये जाने के कयासों के बीच आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार के यहाँ विपक्ष की बैठक हो रही है। ममता लंबे समय से गैरभाजपा मोर्चा की जगह गैरभाजपा-गैरकांग्रेस मोर्चा अर्थात तीसरा मोर्चा की प्रबल समर्थक रही हैं।

उन्होंने इस कड़ी में शिवसेना, सपा, टीआरएस, टीडीपी, बीजेडी प्रमुखों से अलग-अलग समय में मुलाकात की है। ऐसे में शरद पवार के यहाँ आज होने जा रही इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले इस कड़ी में बीते 13 मार्च को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर विपक्षी नेताओं के साथ हुई डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital