महागठबंधन और तीसरे मोर्चे पर हुई सोनिया – ममता के बीच ये बात

महागठबंधन और तीसरे मोर्चे पर हुई सोनिया – ममता के बीच ये बात

नई दिल्ली। तीसरे मोर्चे के गठन के लिट् विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों को लेकर चार दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज बीजेपी के बागी नेताओं बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा से मुलाकात की।

इस बैठक के बात ममता बनर्जी ने दस जनपथ पहुंचकर कांग्रेस नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गाँधी और ममता बनर्जी के बीच विपक्ष की एकता को लेकर बात हुई।

सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी चाहती हैं कि यदि विपक्ष का गठजोड़ बनाना है तो किसी भी दल को इग्नोर न किया जाए बल्कि सब को साथ में लिया जाए। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी का इशारा आम आदमी पार्टी और तेलंगाना की टीआरएस की तरफ था।

हालाँकि सोनिया गांधी पहले ही कह चुकी हैं कि महागठबंधन के लिए विपक्ष को एकजुट करना चुनौती भरा काम है। क्यों कि कई राज्यों में राजनैतिक दल एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं।

सूत्रों ने कहा कि फ़िलहाल सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी के सुझाव पर पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया है। सूत्रों ने कहा कि ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी के समक्ष कांग्रेस को भी विपक्ष के नए गठजोड़ में शामिल होने का प्रस्ताव और विपक्ष को एकजुट करने में सहयोग देने के लिया कहा है।

सोनिया से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जब भी आती हूं तो सोनिया से मुलाकात करती हूं। सोनिया और मेरे बीच रिश्ता अच्छा है। तीसरे मोर्चे में ममता चाहती हैं कि बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस उनका साथ दे।

ममता के प्रयासों को देश की रक्षा के लिए संघर्ष बताते हुए सिन्हा ने कहा कि उनके लिए पार्टी से पहले देश है। यशवंत और शौरी ने भी ममता की जम कर प्रशंसा की। टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन की उपस्थिति में हुई बैठक के बाद शत्रुघ्न ने कहा कि ममता के व्यक्तित्व की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। वह देशहित में सराहनीय काम कर रही हैं।

वहीँ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अरुण शौरी ने दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मानते हैं कि पीएम मोदी बेहद प्रशासन नहीं बल्कि एक अच्छे इवेंट मैनेजर हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital