महबूबा मुफ़्ती ने राजनाथ से मुलाकात कर मोदी की कश्मीर नीति पर उठाये सवाल

नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात कर कश्मीर में आतंकी बुरहान के मारे जाने के बाद पैसा हुए हालात से निपटने के लिए केंद्र के प्रयासों पर सवाल उठाये । गृह मंत्री से मुलाकात में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी मौजूद रहे हैं।

गृह मंत्री से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।’ उन्होंने कहा कि जरूरी है कि वाजपेयी जी के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतने के लिए जो प्रयास किए गए थे, उन्हें फिर से दोहराया जाए।

आपको बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में भड़की हिंसा करीब एक महीने बाद भी ठीक नहीं हो सकी। वहां करीब एक महीने से कर्फ्यू लगा है । इस दौरान हिंसा में करीब 54 लोगों की मौत हो चुकी है तथा करीब 6000 लोग घायल हुए हैं ।

mehbooba-mufti3423

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरा मानना है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का घाव भरने के लिए संवाद की जरुरत है। वह हमारे अपने लोग है अगर बातचीत की प्रक्रिया से जम्मू-कश्मीर के लोगों की स्थिती सुधरती है तो हम ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक ब्रिज का काम कर सकता है अगर सही तरीके से बातचीत की प्रक्रिया शुरू की जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital