मस्जिद अक्सा में एतकाफ में बैठे रोज़ेदारों से इजरायली पुलिस द्वारा मारपीट

Masjidul-Aqsa

जेरूसलम । रविवार को इजरायली पुलिस ने पवित्र मास रमज़ान के अवसर पर मस्जिद अक्सा में एतकाफ में बैठे कई रोज़ेदार साथियों पर बर्बरता दिखाते हुए मस्जिद से हिरासत में ले लिया तथा उन पर ज़ुल्म करने के बाद पुलिस उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई ।

अल अरबिया टीवी के अनुसार रमज़ान के दौरान मस्जिद अक्सा पर मुस्लिम श्रद्धालुओं का आना जाना बढ़ा है तथा मुस्लिम श्रद्धालुओं की तादाद में बढ़ोत्तरी हुई है । फिलीस्तीनी नमाजियों और इजरायली पुलिस के बीच मुठभेड़ उस समय हुआ जब सेना ने मस्जिद अक्सा के मोरक्को दरवाजे को यहूदी के बसने के प्रवेश के लिए खोल दिया।

मौके पर अचानक पहुंची पुलिस ने मस्जिद में बैठे लोगों से मारपीट की तथा एतकाफ में बैठे कुछ लोगों को खदेड़ती हुई अज्ञात स्थान पर ले गई । इस अवसर पर फिलीस्तीनी रोजेदारों और यहूदी अशरार के बीच झड़पें भी हुईं। इजरायली सेना ने भक्तों पर ध्वनि बम फेंकने के साथ उन पर धातु गोलियों और आंसु गेस की गोलीबारी भी की जिससे कई लोग घायल हो गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital