मशहूर इतिहासकार ने कहा ‘भारत को हिन्दू पाकिस्तान बनता देख चिंता होती है’
नई दिल्ली। मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने देश में फ़ैल रहे असहिष्णुता के माहौल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत को हिदू पाकिस्तान बनता देख मुझे चिंता हो रही है।
गुहा ने पीएम मोदी और आरएसएस के संबंधों पर भी हमला करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता प्रधानमंत्री ने पिछले तीन सालों में आरएसएस जैसी संस्था से उचित दूरी बनाई है।
जानी मानी पत्रकार बरखा दत्त से बात करते हुए रामचंद्र गुहा ने कहा कि इस देश को नेहरू और गांधी ने बनाया है लेकिन आज जिस तरह के हालात हैं उसे देख कर मुझे चिंता होती है कि भारत कहीं हिंदू पाकिस्तान ना बन जाए।
उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि पीएम मोदी 24*7 काम करते हैं, लेकिन मैं ये भी कहूंगा कि पिछले तीन सालों में आरएसएस से दूरियां बनाने के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया।
"I worry about India becoming a Hindu Pakistan" says @Ram_Guha "Modi has not done enough to distance himself from RSS" @themojo_in #OpenMind pic.twitter.com/XNtFvPm4TX
— barkha dutt (@BDUTT) July 12, 2017
बता दें कि रामचंद्र गुहा देश के जाने-माने इतिहासकार और लेखक हैं और बड़ी निर्भीकता से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। देश में मौजूदा हालातो के ऊपर कई बार उन्होंने मीडिया माध्यमो को अपनी राय से अवगत कराया है।