ममता से मुलाक़ात के बाद केसीआर ने किया थर्ड फ्रंट बनाने का एलान
कोलकाता। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद देश में गैर बीजेपी गैर कांग्रेस दलों का तीसरा मोर्चा बनाने का एलान किया है।
चंद्रशेखर राव ने तीसरे मोर्चे को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि देश को अब इसकी (थर्ड फ्रंट) आवश्यकता हो गयी है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तारीफ़ करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सांसद और मंत्री रह चुकी हैं, वह राज्य की सीएम भी रह चुकी हैं। उनका अुनभव काफी ज्यादा है। वह काफी वरिष्ठ नेता हैं।
राव ने यह भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों का नेतृत्व देश के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वह असल में संघीय गठबंधन पेश करने की योजना बना रहे हैं।
राव ने कहा कि लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फ्रंट में शामिल करने के लिए दूसरे दलों के नेताओं से भी जल्द से जल्द बात और मुलाकात की जाएगी।
राव ने कहा, ‘लोगों को भी लग रहा है कि 2019 से पहले एक फ्रंट सामने आएगा। मैं बता दूं कि यह आम लोगों का फ्रंट होगा। यह केवल राजनीतिक दलों का गठबंधन नहीं होगा, इसमें लोग भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह नई शुरुआत है। उन्होंने कहा कि राजनीति एक सतत चलने वाली प्रकिया है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘राजनीति आपको ऐसी स्थितियों में डाल देती हैं, जहां आपको अलग-अलग लोगों के साथ मिलकर काम करना होता है।’
उन्होंने दोहराया कि ‘मैं राजनीति में और काम करने में भरोसा करती हूं। वहीं, के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा कि तीसरा फ्रंट संयुक्त नेतृत्व में होगा।’ इससे पहले आज तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से कोलकाता पहुंचकर मुलाकात की थी।