ममता ने केजरीवाल को दी ये अहम सलाह, ‘बीजेपी से लाख गुना बेहतर है कांग्रेस”

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की लेकिन कुछ सलाह भी दी।

राजनीति में केजरीवाल से कई गुना अनुभवी ममता बनर्जी ने राजनैतिक मामलो से निपटने के लिए केजरीवाल को कुछ टिप्स दिए वहीँ यह भी कहा कि लड़ाई के लिए कांग्रेस बीजेपी में से किसी एक को चुने।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता ने केजरीवाल से कहा कि दो राष्ट्रीय पार्टियों से एक साथ लड़ने का मतलब बड़े खतरे को निमत्रण देने से कम नहीं है। इसलिए बीजेपी और कांग्रेस से एक साथ न लड़ें।

सूत्रों ने कहा कि ममता ने केजरीवाल को यह भी समझाया कि सेकुलर दलों के साथ अपने सम्बन्ध मधुर रखें। सूत्रों ने कहा कि ममता ने केजरीवाल से ये भी कहा कि कांग्रेस बीजेपी से लाख बेहतर है, वह कम से कम सांप्रदायिक नहीं है।

राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व विपक्ष के साझा उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मिलने दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी की अरविन्द केजरीवाल के साथ गहन बातचीत को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि यह भी सम्भव है कि ममता बनर्जी के ज़रिये कांग्रेस ने अपना सदेश केजरीवाल हो।

सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी को विपक्ष के साथ बीजेपी के समक्ष खड़ा करने की कोशिशों के तहत ममता बनर्जी की सलाह केजरीवाल को कितनी समझ आयी यह आने वाले समय में पता चल जायेगा क्यों कि जल्द ही राजस्थान और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और दोनो ही राज्यों में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाना चाहती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital