ममता की रैली में शत्रु की मौजूदगी पर बीजेपी बिफरी, जल्द होगी कार्रवाही
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज हो रही विपक्ष की सबसे बड़ी रैली में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी पर बीजेपी की बड़ी किरकिरी होने के बाद पार्टी हरकत में आ गयी है।
भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘कुछ लोगों की इच्छाएं बहुत बड़ी हैं। सिन्हा मौका परस्त हैं, उन पर पार्टी ने संज्ञान ले लिया है। जल्दी ही उन्हें लेकर पार्टी कोई फैसला करेगी। ममता की रैली पर उन्होंने कहा कि कोलकाता में सिद्धांत विहीन नेताओं की संगोष्ठी चल रही है।‘
वहीं, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रैली पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये सब थके हुए पिटे हुए पहलवान हैं, जो अखाड़े में जाकर फिर किस्मत आजमाना चाहते हैं। पहला गठबंधन (कर्नाटक में) ही इस हाल में है तो आगे क्या होगा।‘
तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित की गयी इस रैली में भारी भीड़ उमड़ी है। इस रैली में विपक्ष के 20 दलों के नेता मौजूद हैं। इनमे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तेलगुदेशम, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीयजनतादल, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जनतादल सेकुलर, लोकतान्त्रिक जनता दल, बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी मौजूद हैं।
देखना है कि इस रैली में शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी पर अब बीजेपी क्या एक्शन लेती है। हालाँकि शत्रुघ्न सिन्हा पहले ही इस बात को कहते रहे हैं कि यदि सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूँ।