ममता का पीएम मोदी से सवाल “एयरस्ट्राइक में कितने आतंकी मारे?”

ममता का पीएम मोदी से सवाल “एयरस्ट्राइक में कितने आतंकी मारे?”

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से पूछे गए एक सवाल से बीजेपी तिलमिला सकती है। दरअसल ममता बनर्जी ने पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में किये गए एयरस्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है।

ममता बनर्जी ने एयरस्ट्राइक के सबूत मांगते हुए कहा कि पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री ने कोई सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई। वे विपक्ष के साथ एयरस्ट्राइक के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करें।

ममता ने कहा कि ‘विपक्ष होने के नाते हम ऑपरेशन और एयरस्ट्राइक की पूरी जानकारी चाहते हैं। सरकार बताए कि कहां बम गिराए गए, कितने लोग उसमें मारे गए?’

ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं न्यूयॉर्क टाइम्स पढ़ रही थी और उसमें लिखा था कि इस ऑपरेशन में कोई नहीं मारा गया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक मौत की बात कही गई है। इसलिए हम इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं।’

उन्होंने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर चुनाव से पहले जवानों के खून पर राजनीति करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा कि जवानों के साथ ऐसा कोई कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह भारतीय सुरक्षाबलो के जवानो के साथ हैं लेकिन राजनैतिक विवशता के लिए युद्ध नहीं चाहते।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानो के काफिले पर फिदायीन हमले में 40 जवानो की मौत के बाद बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय वायुसेना ने सरहद पर एयरस्ट्राइक कर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कैंप नष्ट किये थे।

सरकार के मुताबिक इसमें करीब 300 आतंकी मारे गए। वहीँ पाकिस्तान सहित कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया इस दावे को गलत बता रहे हैं कि एयरस्ट्राइक में करीब 300 आतंकी मारे गए।

हालाँकि विदेश मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक प्रेस वार्ता में मौत का कोई आंकड़ा नहीं दिया, लेकिन मंत्रालय की तरफ से ये जरूर कहा गया कि जैश के कैंप पर जो एयरस्ट्राइक की गई है, उसमें आतंकी समूह के कमांडरों समेत बड़ी तादाद में आतंकियों को मारा गया। वहीँ कई न्यूज़ चैनलों ने मृतक आतंकियों की तादाद 300 से 400 तक बताई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital