‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी ‘आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा समर्थको द्वारा हरियाणा में की गयी हिंसा पर कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा को न देश बर्दाश्त करेगा न सरकार।
पीएम मोदी ने गणेश उत्सव और ओणम की बधाई के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि साल में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जब कोई त्योहार न हो।
उन्होंने गणेशोत्सव के साथ-साथ केरल में मनाए जा रहे त्योहार ओणम पर शुभकामनाएं दी। इस बीच पीएम ने ईद-उल-जुहा की भी बधाई दी। पीएम मोदी ने डेरा हिंसा कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस तरह की हरकतों को न तो देश और न ही कानून बर्दाश्त करेगा। कानून दोषियों को सजा देकर रहेगा।
स्वछता अभियान पर अपनी मुहीम जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती से 15 दिन पहले ही स्वच्छता की मुहीम चलाए। स्वच्छता ही सेवा है मुहीम इस कदर फैले कि गांधी जयंती पर पूरा देश चमकता दिखे।
पीएम ने लोगों के छोटे दुकानदारों के प्रति अड़ियल रवैये पर नाराजगी जताई। एक कॉलर की ओर से ये शिकायत उठाए जाने के बाद पीएम ने कहा कि जब आप शोरुम में मोलभाव नहीं करते हैं, तो किसी छोटे दुकानदार से मोलभाव क्यों करते हैं?
बता दें कि यह प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 35वां एपिसोड रहा। इस कार्यक्रम को सुनने के लिए देशभर में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के केंद्रों में खास तैयारी की गई।